जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है। जो झालावाड़ से मादक पदार्थ लाकर जयपुर में सप्लाई करते है। पुलिस उनके पास से सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झालावाड़ से मादक पदार्थ स्मैक लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाले आरोपित मुकेश कुमार,सुरेश कुमार और मोतीलाल को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी घाटोली जिला झालावाड़ के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने सौ ग्राम स्मैक सहित परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित रुपयों के लालच में झालावाड़ से जयपुर मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करते है और उनके खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ के परिवहन और बेचान के कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।