अब तक 760 से अधिक निराश्रित पशुओं को पकड़कर पहुंचाया हिंगौनिया गौशाला

0
29

जयपुर। नगर निगम जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा एक्शन मोड में है। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश के बाद टीम द्वारा अभियान चलाकर निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौ-पुनर्वास केन्द्र हिगौनिया गौशाला भेजा जा रहा है। हाल ही में हवामहल आमेर जोन में अवैध पशु डेयरी संचालित हो रही थी जिसे भी नगर निगम की टीम द्वारा हटाया गया तथा चेतावनी दी गई थी कि भविष्य में अवैध संचालन पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उपायुक्त पशु प्रबंधन सीमा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में आश्रयहीन, बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। 10 नवंबर 2025 से अब तक 760 से अधिक निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौ-पुनर्वास केन्द्र हिंगौनिया गौशाला में अवरूद्ध करवाया गया है इसी के साथ 2293 मृत पशुओं को उठवाकर निस्तारण करवाया गया है। 386 उत्पादी बंदरों को पकड़कर शहर से दूर अन्य प्राकृतिक वातावरण में छुड़वाया गया है।

इसी के साथ 608 बीमार, घायल पशुओं को एम्बुलेंस वाहन द्वारा उठवाकर चिकित्सा सहायता के लिये हिंगौनिया पहुंचाया गया तथा 19 निराश्रित पशुओं को राजमार्गो से पकड़कर गौ-पुनर्वास केन्द्र हिंगौनिया गौशाला भिजवाया गया। 1581 श्वानों का बंध्याकरण एवं टीकाकरण (एबीसी कार्यक्रम) किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here