एसओजी की कार्रवाई: डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

0
106
SOG action: absconding accused arrested in case of making dummy candidate sit
SOG action: absconding accused arrested in case of making dummy candidate sit

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में स्वयं के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में काफी समय से वांछित चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में स्वयं के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा में सफल होने का मामला एसओजी में दर्ज किया था। इस प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपित अभिषेक बिश्नोई (25) निवासी लाठी जिला जैसलमेर हाल वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगुडा सिवाना जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया है।

अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित द्वारा अपने स्थान पर दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थियों से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर दिलाया था। एसओजी की टीम गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ में जुटी है और साथ ही इस प्रकरण में वांछित अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here