जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले में पिछले चार साल से फरार चल रहे पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी एसओजी से बचने के लिए तिनसुकिया,जोरहाट असम व दीमापुर नागालैंड में गुप्त रूप से रह रहा था और एसओजी काफी दिनों से उसकी तलाश में उसके कई संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही थी। इसके बाद आरोपी की लोकेशन काठमांडू नेपाल आई। जिस पर एसओजी की टीम बदमाश का पीछा करते हुए नेपाल पहुंच गई और आरोपी को बॉर्डर से पकडा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में तीन मामले दर्ज थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजी)एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तीन आपराधिक प्रकरणों में चार साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश सुशील करनानी (42) निवासी नोखा जिला बीकानेर हाल करधनी जयपुर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी सुशील करनानी ने बायोमैक्सटार फार्मास्युटिकल्स दीमापुर, नागालैंड के नाम से फर्जी फर्म बना रखी थी। जिसके द्वारा हिमालया मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड देहरादून नाम की फर्म से नशीली प्रतिबंधित दवाइयां ट्रामाडोल टेबलेट्स एवं कैप्सूल और अल्प्राजोलम टेबलेट्स एवं कैप्सूल क्रय कर अजमेर के अलवर गेट व रामगंज स्थित गोदामों से राजस्थान में जयपुर व अजमेर स्थित विभिन्न फर्मों को अवैध रूप से सप्लाई करता था। एसओजी ने आरोपी को संबंधित कोर्ट अजमेर में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए 26 मई तक रिमांड सौंपा है।