एसओजी की कार्रवाई: पांच हजार रुपये का इनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक गिरफ्तार

0
117
SOG action: Fake selected senior teacher with a reward of Rs 5000 arrested
SOG action: Fake selected senior teacher with a reward of Rs 5000 arrested

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी और पिछले कई समय से एसओजी की पकड़ से भाग रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा (26) निवासी टोंक को गिरफ्तार है। जो 24 दिसम्बर 2022 और 29 जनवरी 2023 को दो परीक्षाओं में शामिल हुआ था। दोनों के सेंटर टोंक में थे और दोनों ही परीक्षा खुद नहीं बैठ कर डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा दिलाई थी।

आरोपित वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से चयनित हुआ। इसके कारण आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसओजी ने उस पर पांच हजार का इनाम भी रखा। आरोपित पर धोखाधड़ी, जालसाजी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज हैं। अब पुलिस डमी परीक्षार्थियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here