एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: एसओजी ने इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनी एसआई को पकड़ा

0
127
SOG arrested trainee SI from Intelligence Training Academy
SOG arrested trainee SI from Intelligence Training Academy

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) की इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में सामने आया कि एसआई भर्ती परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर पास होने में नाम सामने आने पर यह कार्रवाई की।

जहां एसओजी की टीम ने शनिवार दोपहर आरोपित ट्रेनी एसआई को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पूछताछ के लिए कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंपा है। एसओजी के दो दिन की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रेनी एसआई विजेंद्र कुमार जोशी (30) निवासी बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ट्रेनी एसआई विजेंद्र कुमार जोशी की राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर स्थित इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग चल रही थी। एसओजी ने गुरुवार को कार्रवाई कर एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपित पुरुषोत्तम दाधीच (35), संदीप कुमार लाटा (42) और कुंदन कुमार पण्ड्या (54) को गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपितों से पूछताछ में ट्रेनी एसआई विजेंद्र कुमार जोशी का नाम सामने आया था कि एसआई भर्ती परीक्षा से पहले आरोपित विजेंद्र कुमार जोशी ने पेपर पढ़ा था। पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई करते हुए एसओजी ने ट्रेनी एसआई विजेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया। पूर्व में गिरफ्तार एसआई रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत ने भी परीक्षा से पहले पेपर पढ़ा था। इनकों पेपर पढ़ाने में आरोपित पुरुषोत्तम दाधीच, संदीप कुमार लाटा और कुंदन कुमार पाण्ड्या की ही भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here