फर्जी डिग्री मामला: एसओजी को आरोपित प्रदीप के घर की तलाशी में मिलीं बड़ी संख्या में डिग्रीयां व अन्य सामान

0
448
Fake degree case
Fake degree case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी डिग्री मामले में पूर्व में गिरफ़्तार प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र अमरचंद शर्मा निवासी पुगलसर बास सरदारशहर चूरु के निवास की तलाशी ली। तलाशी के दौरान काफी बड़ी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, फर्जी डिग्री से संबंधित हिसाब किताब, खाली माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट, फर्जी मुहर सहित अन्य सामान मिला।

उसके घर पर 20 ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की मार्कशीट, ओपीजेएस की माइग्रेशन सर्टिफिकेट 25 खाली और 32 भरे हुए, प्रोविजनल सर्टिफिकेट 66 खाली और 8 भरे, ओपीजेएस विश्वविद्यालय के चरित्र प्रमाण पत्र 40 खाली और 5 भरे हुए, तीन विश्वविद्यालयों की 7 जाली मुहर,परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं 44 खाली 30 भारी हुई,चार डायरी जिसमें डिग्री के संबंध में लाखों रुपए के लेन देन का हिसाब,दो लाख तीन हजार रुपए नगद,लैपटॉप जिसने अभ्यर्थियों का डेटा और हिसाब किताब अंकित है का हार्ड डिस्क जब्त किया गया हैं। गिरफ़्तार शुदा आरोपी प्रदीप की स्वयं की एमएससी, एमबीए, पीएचडी इन कम्प्यूटर साइंस की डिग्री के अलावा संपति के दस्तावेज जब्त किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here