रीट परीक्षा पेपर लीक की फाइले खंगालने शिक्षा संकुल पहुंची एसओजी

0
474

जयपुर। रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच को लेकर बुधवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम शिक्षा संकुल पहुंची और माध्यमिक शिक्षा से जुडे़ अधिकारियों से पूछताछ की। हालांकि पेपर लीक मामलों की जांच को लेकर सरकार ने एसआईटी का गठन कर रखा है। लेकिन एसओजी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में एसओजी ने इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

एसओजी की टीम ने माध्यमिक शिक्षा और रीट परीक्षा से जुडे आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों से पूछताछ की और कुछ फाइले भी कब्जे में ली। एसओजी की टीम के पहुंचने से शिक्षा सकुंल में खलबली मच गई। टीम ने स्ट्रॉन्ग रूम में दस्तावेज खंगाले। एसआईटी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जांच में कुछ कमियां रह गई थी, इसी के चलते इस मामले की दुबारा से जांच की जा रही है।

बजरंग सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा पेपर शिक्षा सकुंल से लीक होना सामने आया था। यहां से करीब 4-5 पेपर लीक हुए थे। लीक को लेकर कई आरोप लगे थे। किस कारण से पेपर लीक हुए, क्या कमियां रहीं, उसकी जांच बाकी है। इसकी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए हर पहलू पर दोबारा से काम किया जा रहा है। शिक्षा संकुल पूछताछ करने के लिए आए थे। पूर्व में हुई जांच में कई सबूतों पर काम नहीं किया गया, जबकि काम होना चाहिए था। उन कमियों को पूरा करने के लिए टीम मौके पर आई है। लोगों से पूछताछ की है। जो पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, उनके अलावा कई और लोग भी हैं, जिनको संदेह का फायदा देकर छोड़ रखा था। उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।


गौरतलब है कि 48000 पदों के लिए रिट-मेंस ( शिक्षक भर्ती परीक्षा ) परीक्षा में 8 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस मामले में पुलिस करीब 37 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया था, जो बनाड़ क्षेत्र में एक मेरिज गार्डन में पेपर सॉल्व कर रहे थे। इस भर्ती परीक्षा के तीन दर्जन अभ्यर्थियों को पकड़ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here