जयपुर। सोमवार 30 दिसंबर का सोमवती अमवास्या पर छोटीकाशी में दान-पुण्य का जोर रहेगा। मंदिरों में ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालु गलताजी में स्नान करेंगे। गौशालाओं में गायों को चारा और गुड़ खिलाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताय कि सोमवती अमावस्या पर ध्रुव योग, स्वाति नक्षत्र और शिववास का खास संयोग बन रहा है।
यह संयोग चार राशियों वृषभ, कन्या, तुला और कुंभ के लिए बेहद खास है। गोविंद देवजी मंदिर में सोमवती अमावस्या पर ठाकुरजी को काली पोशाक धारण कराई जाएगी। वहीं शिवालयों में भोलेनाथ की विशेष आराधना की जाएगी। हरिओम जन सेवा समिति रााजस्थान की ओ से विद्याधरनगर में जरुरतमंदों को दूध का वितरण किया जाएगा। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से कई गौशालाओं को गायों का चारा, गुड़, सब्जियां खिलाई जाएंगी।




















