ऑनलाइन गेम्स में नुकसान लगने पर दामाद ने ससुराल में की चोरी

0
371
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग के शौक में नुकसान लगने पर एक युवक ने अपने ससुराल में ही चोरी की वारदात कर डाली। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में आरोपी आशीष माथुर (31) निवासी श्रीशिव नगर जयसिंहपुरा खोर हाल गोविन्द नगर पूर्व ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बास-बदनपुरा गलतागेट निवासी रुकमणी देवी ने 2 जुलाई को गलातगेट थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बड़ी बेटी रितु का पति आशीष पिछले 4-5 दिनों से ससुराल में आकर रुका हुआ था। दामाद आशीष घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 11 हजार रुपए चोरी कर ले गए। ससुराल से भागे दामाद आशीष ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया है।

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी दामाद की तलाश की। पुलिस ने उसके छिपने के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गहने में सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि उसको ऑनलाइन लूडो खेलने की लत है। ऑनलाइन लूडो में नुकसान की भरपाई के लिए उसने ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here