लता मंगेशकर जन्मजयंती पर किया सोनी म्यूजिकल ग्रुप ने विशेष सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
108

जयपुर। राजधानी जयपुर के बनीपार्क में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जन्मजयंती पर सोनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशेष सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों ने लता के अमर गीत प्रस्तुत किए और उनकी अनमोल विरासत को याद किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने सोलो व डुएट प्रस्तुतियों से वातावरण को सुरमय बना दिया। दर्शकों ने भी गीतों का आनंद लेते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लता मंगेशकर जी के अमर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

विशेष रूप से “तू कितनी अच्छी है ओ माँ”, “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “मैं चली मैं चली”, “हमने देखी है उन आँखों में”, जारे जा ओ हरजाई,“सुन बेलिया शुक्रिया मेहरबानी”, “16 बरस की बाली उमर को सलाम”, “परबत के पीछे”, “सारा प्यार तुम्हारा” और “तुम ही मेरे मंदिर” जैसे गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here