जयपुर। जिले में शुक्रवार को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ हुआ। सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन परिसर से आमजन को जागरूक करने के लिए माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गया। माईकिंग ई-रिक्शा शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को अभियान के प्रति जागरूक करेंगे।
उप निदेशक जयपुर जोन डॉ. अशोक घुनावत, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता और उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर द्वितीय डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीपीओ, जयपुर प्रथम अखिलेश शर्मा, डीपीओ, जयपुर प्रथम डॉ. रतन सिंह, डीपीओ जयपुर द्वितीय डॉ. योगेश पूनिया, डीपीसी डॉ. नरेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत, डीपीसी जयपुर प्रथम सीताराम जाट, आईडीएसपी (प्रथम) सीताराम जाट, जिला आईईसी समन्वयक कपिल (प्रथम), अनिल शर्मा (जिला आईईसी समन्वयक, जयपुर द्वितीय) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह अभियान को 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।




















