राजस्थान परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान जारी

0
149
Special enforcement campaign of Rajasthan Transport Department continues
Special enforcement campaign of Rajasthan Transport Department continues

जयपुर। राजस्थान परिवहन विभाग के सचिव एवं परिवहन आयुक्त सुची त्यागी के विशेष निर्देश पर सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में जोबनेर, कालवाड़, रेनवाल,दूदू,महला,दौलतपुरा,कालाडेरा,चौमूं व मानसरोवर में सोमवार सुबह 4 बजे से आरटीओ जयपुर द्वितीय की टीम ने अभियान के तहत ओवरलोडिंग वाहन, बढ़े हुए बॉडी पार्टस और स्पीड गवर्नर नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक वाहनों के चालान कर राजस्व में बढ़ौती की।

इस अभियान का नेतृत्व डीटीओ संजय शर्मा और डीटीओ यशपाल यादव ने किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर उनकी फिटनेस प्रमाण पत्र मौके पर ही रद्द किए । यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और राजस्थान मोटर वाहन नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here