चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर पर अक्षय तृतीया पर हुए विशेष आयोजन

0
126

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में अक्षय तृतीया पर गणेश जी महाराज की फूल व फलों की झांकी सजाई गई। इस कड़ी में महंत पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज को केवड़ा जल केसर जल गुलाब जल से अभिषेक कराया गया।

इसके तत्पश्चात गणेश जी महाराज को नवीन चोला धारण कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। गणेश जी महाराज को ठंडी तासीर प्रदान करने वाले व रितु फलों का भोग लगाया गया। गणेश जी को तरबूज, आम, खरबूजा, दही, छाछ, राबड़ी का भोग लगाया गया एवं गणेश जी महाराज के गणपति सहस्त्रनाम व अष्टोत्तर नामावली के पाठ किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here