जेकेके में विश्व नृत्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम 28 को

0
129
Special program on World Dance Day in JKK on 28th
Special program on World Dance Day in JKK on 28th

जयपुर। जवाहर कला केंद्र एक बार फिर नृत्य प्रेमियों के लिए खास शाम लेकर आ रहा है। 28 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर रंगायन सभागार में नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में पहली झलक ‘समकालीन नृत्य नाटिका’ की होगी जिसे संगीता शर्मा अन्वेषणा समूह, अतिरथी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद नृत्य गुरु नमिता जैन द्वारा तैयार नृत्य संरचना ‘नमामि’ से कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here