कृष्ण बलराम मंदिर में कार्तिक मास में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

0
131

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पवित्र कार्तिक मास में भागवत श्रवण का ऑनलाइन शुभारंभ 5 नवंबर मंगलवार से किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत का नियमित ऑनलाइन श्रवण सत्र प्रतिदिन सुबह सवा 8 से 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ये सत्र विश्व भर के भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगा। । इस सत्र में श्रद्धालु हिंदी भाषा में श्रीमद्भागवत गीता में गूढ़ रहस्यों के बारे में जान सकेंगे। श्री मद्भागवत का ऑन लाइन आयोजन श्रील प्रभुपाद के तिरोभाव दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि अर्पण के रुप में शुरु किया जा रहा है।

श्रील प्रभुपाद का तिरोभाव दिवस समारोह 5 नवंबर को इस्कॉन के संस्थापकचार्य श्रील प्रभुपाद के सानिध्य में मनाया जाएगा। इस आयोजन में भव्य रुप से अभिषेक,प्रवचन और विशेष प्रसादम का आयोजन होगा। कार्तिक मास के इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तगण 11 करोड़ नाम का जप का संकल्प लिया है। मंदिर परिसर में भक्तगण प्रतिदिन 16 माला जप करके अपनी साधना की गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प ले रहे है।

मंदिर परिसर में रविवार को हो रहा है सोलफुल संडे का आयोजन

श्री कृष्ण बलराम मंदिर परिसर में प्रत्येक रविवार को विशेष भगवतम क्लास का का आयोजन किया जा रहा है। जिसे भक्तों ने सोलफुल संडे का नाम दिया है। इस रविवार को आयोजित क्लास में सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया और कीर्तन ,प्रवचन और महा प्रसाद का आनंद लिया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य श्रीकृष्ण की भक्ति में भक्तों को संलग्न करना व आध्यत्मिक ज्ञान का प्रचार करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here