भैरवाष्टमी पर काल भैरव मंदिरों में सजी विशेष झांकी

0
341

जयपुर। मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी मंगलवार को काल भैरवाष्टमी के रूप में मनाई गई। जिसमें सभी भैरवा मंदिरों में काल भैरव का विशेष श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात पूजा -अर्चना कर महाआरती के साथ भंडारा और प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को भैरव कंडे का वितरण किया गया।

छोटीकाशी में एमआई रोड,न्यू गेट,खेजड़ों का रास्ता,आमेर महल सहित अन्य भैरव मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। मंगलवार देर शाम को सैंकड़ो दीपकों से महाआरती हुई । मंगलवार अल सुबह काल भैरव को दूध से अभिषेक कर सिंदूर और चांदी के वर्क से रजत श्रृंगार हुआ।

मंदिरों को फूलों से सजाया गया। पश्चात पूजन के बाद हवन हुए। इसके बाद महाआरती और आतिशबाजी का आयोजन किया गया। सभी भैरव मंदिरों में सूजी का हलुआ और काले चने के भोग के भोग के बाद भक्तों को प्रसादी वितरण की गई।श्रद्धालुओं को भैरव कंडे का वितरण किया गया।

भैरवाष्टमी पर गर्म वस्त्र वितरण किये

इधर आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर की ओर से भैरवाष्टमी पर भैरवनाथ के चोला चढ़ाया और पुजन किया भोग लगाने बाद गर्म वस्त्र वितरण किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here