अजा एकादशी पर सजी विशेष झांकी, श्रद्धालुओं ने रखा व्रत

0
43
Special tableau decorated on Aaja Ekadashi
Special tableau decorated on Aaja Ekadashi

जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी मंगलवार को अजा एकादशी के रूप में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान विष्णु का पूजन किया। ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी महाराज (श्री गोविन्द धाम) में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण और ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। सभी सातों झांकियों में श्रद्धालु ने ठाकुर जी के दर्शन करने उमड़ पड़े।

सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया के निर्देशन में वैष्णव भक्तजनों ने एकादशी के पदों का गायन कर ठाकुरजी को रिझाया।

चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती के राधा गोपीनाथ जी, चांदनी चौक के आनंद कृष्ण बिहारी जी, रामगंज बाजार के लाड़ली जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया।

श्री श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। गायत्री महिला मंडल झोटवाड़ा-करधनी की ओर से सबकी सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए गायत्री महामंत्र का जाप किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here