तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, दो की मौत, दो घायल

0
215

जयपुर। शहर में देर रात रफ्तार और यातायात नियमों की अवहेलना के चलते दो युवक काल का ग्रास बन गए। शहर की सड़कों पर बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक दौड़ रहे चार युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है। आदर्श नगर थाना इलाके में देर रात हुए इस हादसे के बाद जाम लग गया था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

पुलिस के अनुसार रामगंज निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सूफियान, 16 वर्षीय अब्दुल सलाम , अलफेज और हसनैन बाइक पर सवार होकर रोजा खोलने के लिए सामान लेने जा रहे थे। राजा पार्क चौराहे पर गुरुद्वारे के नजदीक उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में चारो घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मोहम्मद सूफियान और अब्दुल सलाम की मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि चारों युवक 18 या उससे कम उम्र के है। इनमें से किसी के पास भी लाइसेंस नहीं है । यातायात नियमों का उल्लघंन कर चारों युवक एक बाइक पर सवार हो गए और बिना हेलमेट लगाए शहर की सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे थे। इसी युवा जोश और रफ्तार के चलते यह हादसा हो गया। खास बात यह है कि रामगंज और उसके आस-पास के इलाके में लोगों को पुलिस का खौफ नहीं है। यहां पर रहने वाले लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करते और यहां पर दिनभर बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here