स्पिनी ने कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जयपुर में लॉन्च किया स्पिनी पार्क

0
503
Spinny launches Spinny Park in Jaipur to enhance car buying and selling experience
Spinny launches Spinny Park in Jaipur to enhance car buying and selling experience

जयपुर। राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए कार की खरीद बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए अग्रणी फुल-स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने अपने छठे स्पिनी पार्क का उद्घाटन किया। अजमेर रोड़, भांकरोटा, जयपुर में स्थित यह आधुनिक हब राजस्थान में कारों की खरीद-बिक्री के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।

स्पिनी के सीईओ एवं संस्थापक नीरज सिंह ने बताया कि स्पिनी पार्क में 500 से अधिक स्पिनी अश्योर्ड, बजट और मैक्स लक्ज़री कारें उपलब्ध हैं। ऐसे में यहां आने वाले आगंतुकों को खुले एवं आरामदायक माहौल में अपने सपनों की कार देखने, चुनने और टेस्ट ड्राइव लेने का मौका मिलेगा। राजस्थान में गुणवत्तापूर्ण सैकण्ड हैण्ड कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए उपभोक्ताओं को कार की खरीद का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने यह विस्तार किया है।

स्पिनी पार्क न सिर्फ कारों की खरीद-बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाएगा बल्कि इनोवेशन एवं स्थायित्व के लिए स्पिनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप क्षेत्र में नौकरियां उत्पन्न कर समुदाय के विकास को भी बढ़ावा देगा। हर स्पिनी पार्क को स्थानीय संस्कृति और स्थानीय लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है। जयपुर में भी हम उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों और महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कारों की रेंज लेकर आए हैं। जयपुर स्पिनी पार्क का माहौल यहां आने वाले आगंतुकों को शहर के बेजोड़ आतिथ्य का अनुभव प्रदान करेगा।

नीरज सिंह ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमने दो साल पहले जयपुर में अपनी यात्रा शुरू की और यहां के उपभोक्ताओं ने जिस तरह से हम पर भरोसा किया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। हम हमेशा से पारदर्शिता, गुणवत्ता और उपभोक्ताओं के अनुभव में सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। स्पिनी पार्क का लॉन्च उपभोक्ताओं को कार की खरीद-बिक्री का सुगम एवं संतोषजनक अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम इस असाधारण सेंटर में उपभोक्ताओं का स्वागत करने और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।’

स्पिनी जयपुर के सिटी हैड जशन बजाज ने कहा, ‘‘हर परिवार के जीवन में कार का विशेष स्थान होता है। उदयपुर, अलवर, अजमेर, सीकर, जोधपुर और कोटा से हमारे उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजस्थान का यह नया सेंटर एक साल की वारंटी के साथ 500 से अधिक उच्च गुणवत्ता की कारें उपलब्ध कराएगा, उद्योग जगत में पहली बार लाई गई पहल के तहत इस वारंटी को 2 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा पूर्ण स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड क्वालिटी सेंटर सुनिश्चित करता है कि हर कार 200 पॉइन्ट्स की जांच से होकर गुज़रे और साथ ही उपभोक्ताओं को 5 दिनों की मनी-बैक गारंटी भी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here