राजस्थान विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
275
Jaipur district (city) team became runner up in badminton
Jaipur district (city) team became runner up in badminton

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के गणित विभाग के छात्रों के लिए एक विशेष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर छात्रों की उत्साही भागीदारी देखी गई। कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रस्सा कस्सी, शतरंज और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता गोयल ने विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति में किया । डॉ. गोयल ने समग्र व्यक्तित्व के महत्व पर जोर देते हुए एक प्रेरक शब्द रखे।

प्रोफेसर परेश व्यास ने कौशल और चरित्र विकास में खेलों की अमूल्य भूमिका पर अंतर्दृष्टि साझा की तथा छात्रों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना को अपनाने और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस खेल प्रतियोगिता ने न केवल प्रतिभागियों के एथलेटिक कौशल को प्रदर्शित किया बल्कि विभाग के छात्रों के बीच समुदाय और खेल कौशल की भावना को भी बढ़ावा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here