विशेष रूप से सक्षम बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य शुभारंभ

0
80
Sports competitions for specially abled children were inaugurated with great pomp
Sports competitions for specially abled children were inaugurated with great pomp

जयपुर। रालसा की ओर से विशेष रूप से सक्षम बच्चों में विधिक जागृति पैदा करने के उद्देश्य से खेलकूद व अन्य गतिविधियों के जरिए विधिक चेतना अभियान उड़ान 2.0 का शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जे. के. माहेश्वरी मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यायाधिपति के आगमन पर पुलिस बैण्ड की स्वागत धुन व नालसा के थीम सॉन्ग के साथ हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा आकाश में गुब्बारे उड़ाए गए। वाल ऑफ इंशपिरेशन पर हस्ताक्षर किए। सभी खिलाड़ियों के पास जाकर उनका खेल देखा और उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों को खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हिम्मत उत्साह व लगन से प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा ने बताया कि उड़ान 2.0 से विशेष योग्यजन बच्चों को उनके सपनों को साकार करने के लिए नई प्रेरणा मिलेगी। स्वागत भाषण व्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने दिया वहीं न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजसा के सदस्य सचिव हरिओम अत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान के हर जिले में रालसा उड़ान 2.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया हैं। इसके अन्तर्गत कबड्डी, शतरंज, केरम, बॉसीबाल, बैंडमिटन, टेबल टेनिस, चित्रकारी, लंबीकूद जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस दौरान सभी स्पेशल सरकारी गैर सरकारी शिक्षण सस्थानों में अध्ययनरत 8 से 18 वर्ष की आयु के विशेष योग्यजन बच्चें भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता संभाग स्तर पर, संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के चिजेता राज्य स्तर पर करीब दो महीनें चलने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here