श्री चैतन्य एकेडमी का स्कोर लॉन्च

0
145
Sri Chaitanya Academy's SCORE launched
Sri Chaitanya Academy's SCORE launched

जयपुर। जयपुर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में श्री चैतन्य अकादमी की ओर से “स्कोर 2025” कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान संस्था के सीईओ एंड डायरेक्टर सुषमा बोपन्ना मौजूद रही। कार्यक्रम के तहत बच्चों का उत्साह नजर आया कार्यक्रम में मोटिवेशन के लिए स्पीच हुई।

इसी के साथ स्टूडेंट्स ने मनमोहन प्रस्तुत दी। सुषमा बोपन्ना ने कहा एजुकेशन ऐसी होनी चाहिए,जो देश की जीत के काम में आए। हमें डॉक्टर, इंजीनियर ,आईएएस, आईपीएस बनने से पहले भारतीय नागरिक बनना चाहिए और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना चाहिए।

स्कॉलरशिप एंड रीवार्ड प्रोग्राम के तहत टॉप क्वालीफाइंग स्टूडेंट्स को नासा के ट्रिप के साथ ही एक्साइटिंग गैजेट्स भी स्टूडेंट जीत सकते हैं। वही स्कॉलरशिप एग्जाम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए श्री चैतन्य अकादमी के राजस्थान हेड आर,एल पूनिया ने बताया इस एग्जाम का प्रथम फेज 28 सितंबर और फेस 2 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा । पूनिया ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि श्री चैतन्य अकैडमी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और उनकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here