स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0
220
Sri Krishna Janmashtami festival was celebrated with great enthusiasm in Swaminarayan Akshardham Temple
Sri Krishna Janmashtami festival was celebrated with great enthusiasm in Swaminarayan Akshardham Temple

जयपुर। वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, जयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक झांकियों से सजाया गया। ठाकुरजी को विशेष मनमोहक प्राकृतिक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित विविध झाँकियाँ जैसे- बाल कृष्ण प्राकट्य स्नान लीला झाँकी, गोपिका एवं राधाजी के संग झूला झूलते हुए झाँकी, अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए झाँकी, शुकदेव जी द्वारा संत महिमा की झाँकी सजाई गई। मंदिर में आने वाले सभी हरिभक्तों को ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक व पंजीरी का विशेष लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर स्वामिनारायण मंदिर में आयोजित सत्संग सभा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम- कृष्ण लीला/नृत्य नाटिका (बाल-युवा मण्डल द्वारा) प्रस्तुत किए गए। संगीतज्ञो द्वारा संकीर्तन से भगवान के लीलाचारित्रो को गाया गया, एवं संतों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के विषय में विशेष मार्गदर्शन दिया गया ।

मंदिर परिसर में बालको द्वारा बाल संस्कार, व्यसन मुक्ति एवं पारिवारिक शांति पर आधारित प्रदर्शनी का भी भक्तजनों को लाभ मिला। राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के युवको द्वारा ठाकुरजी का ग़ाजे-बाज़ो व ढ़ोल नागारों की सुरावाली से स्वागत किया गया। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बूट हाउस की व्यवस्था की गई।

इस उत्सव में हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुरजी के दर्शन एवं अभिषेक का लाभ लिया। सभी व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन में संस्था के स्वयं सेवकों एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here