अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आज से होगा श्री गणेश

0
64
Sri Krishna Janmashtami festival will start from today with Ashta Prahar Harinam Sankirtan, Shri Ganesh
Sri Krishna Janmashtami festival will start from today with Ashta Prahar Harinam Sankirtan, Shri Ganesh

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में 31 जुलाई से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का श्री गणेश होगा। बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर के छांवण में रंग-बिरंगे कपड़ों पर बधाई संदेश और पारंपरिक बांदरवाल लगाई गई। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह साढ़े दस बजे मंदिर छांवण में बंगाली कीर्तन मंडल की ओर से 24 घंटे का अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन शुरू होगा।

कीर्तन से पूर्व वाद्य यंत्रों का पूजन कर कीर्तनियों का तिलक, दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। बीस श्रद्धालु बारी-बारी 24 घंटे हरिनाम कीर्तन करेंगे। गुरुवार से मंदिर के दोनों प्रवेश द्वारों पर शहनाई वादन भी प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सभी आयोजन मंदिर के छांवण में ठाकुरजी के समक्ष शाम सात से रात्रि साढ़े आठ बजे तक होंगे।

एक अगस्त को गिर्राज परिक्रमा मंडल की प्रस्तुति होगी। दो अगस्त को श्री निम्बार्क सत्संग मंडल और विट्ठल भैया (जोधपुर) द्वारा संकीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। तीन अगस्त को श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल एवं गोपीनाथ महिला मंडल, 4 अगस्त को श्री गुरुकृपा सत्संग मंडल और एसएमएस ब्लड बैंक, 5 अगस्त को हरिनाम संकीर्तन परिवार और त्रिवेणी सत्संग मंडल, 6 अगस्त को राधा गोविंद कृपा प्रभातफेरी मंडल, 7 अगस्त को श्रीमन माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल एवं गौर गोविंद महिला मंडल, 8 अगस्त को नारायण नाम संकीर्तन मंडल, 9 अगस्त को श्री राम सत्संग मंडल प्रात:काल और श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार सायंकाल, 10 अगस्त को श्री गोविंद देव जी चाकर मंडल के साथ संजय रायजादा एवं मंजू शर्मा की भजन संध्या, 11 अगस्त को श्री निम्बार्क परिषद मंडल और आलोक भट्ट (कल्पना संगीत विद्यालय), 12 अगस्त को निताई गोर हरिबोल मंडल, 13 अगस्त को राधा गोविंद सखी परिवार, श्री मदन मोहन गौड़ीय मठ एवं अविनाश शर्मा, 14 अगस्त को एल्पाइन स्कूल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 15 अगस्त को वृंदावन वैष्णव मंडल द्वारा अष्ट प्रहर संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को:

मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। रात्रि 12 से 12:30 बजे तक तिथि पूजन एवं भगवान श्रीकृष्ण का जन्माभिषेक किया जाएगा। 17 अगस्त को नंदोत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4:30 बजे मंदिर श्री गोविंद देवजी से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़े चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होते हुए पुरानी बस्ती स्थित श्री गोपीनाथजी मंदिर तक पहुंचेगी।

यह रहेगा झांकियों का समय:

श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव पर 31 जुलाई से 15 अगस्त तक इस मंगला झांकी प्रात: 5:00 से 5:15, धूप झांकी प्रात: 7:45 से 9:00, श्रृंगार झांकी प्रात: 9:30 से 10:15, राजभोग झांकी प्रात: 10:45 से 11:15, ग्वाल झांकी सायं 5:00 से 5:15, संध्या झांकी सायं 5:45 से 6:45, उत्सव दर्शन सायं 7:00 से रात्रि 8:30 और शयन झांकी रात्रि 9:00 से 9:15 तक रहेगी।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान:

सभी दर्शनार्थियों से निवेदन है कि कृपया मंदिर में जूते-चप्पल एवं हेलमेट बाहर खोलकर प्रवेश करें। सुरक्षा की दृष्टि से कीमती सामान, बैग, थैला, लेडिज पर्स लेकर नहीं आएं एवं महिलाएं कीमती आभूषण पहन कर नहीं आएं।

संदिग्ध व्यक्ति एवं लावारिस वस्तु दिखने पर मंदिर प्रशासन एवं पुलिस को तुरन्त सूचित करें।प्रसाद, फल, मिठाई, नारियल, लेपटॉप कैमरा (मंदिर में प्रवेश निषेध) मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार पर जमा कराने का कष्ट करें। पानी की बोतल अवश्य साथ लाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here