श्रीमदभागवत कथा:नंदोत्सव में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की का उद्घोष से गूंज उठा सत्संग भवन

0
374

जयपुर। गोविंद देव मंदिर स्थित सत्संग भवन में निम्बार्काचार्य महाराज श्याम शरण देवाचार्य के सानिध्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को नंदोत्सव मनाया गया। नंदोत्सव में निम्बार्काचार्य महाराज ने व्यासपीठ से नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की का उद्घोष किया तो सत्संग भवन जयकारों से गूंज उठा।

निम्बार्काचार्य महाराज ने कहा कि भारत भूमि भगवान का साक्षात बैकुंठ स्थान है। उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट रहना होगा। हमारा नारा होना चाहिए – जाति पंथ अनेक हैं, फिर भी हिंदू एक हैं। जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here