जयपुर। सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर बिड़ला ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में अपने गीतों से शहर के संगीत प्रेमियों को सराबोर करने के लिए पार्श्व गायक नितिन मुकेश शुक्रवार की शाम जयपुर पहुंचे। एअर पोर्ट पर सृजन दी स्पार्क के सदस्यों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस मौकेे पर संस्था के संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा, प्रवक्ता राजू मंगोड़ीवाला, रवि बोरड, संजय जैन व अजय पालेचा मौजूद थे। नितिन मुकेश ने एअर पोर्ट पर उनकेे गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा अपने पिताजी के नगमे जयपुर वासियों को सुनाने आया हूँ।




















