सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर ने ‘नूर-ए-आगाज़ : चमकदार शुरुआत’ के साथ फ्रेशर्स डे 2024 की मेजबानी की

0
267
St. Xavier's College Jaipur hosts Freshers Day 2024
St. Xavier's College Jaipur hosts Freshers Day 2024

जयपुर। सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर की छात्र परिषद ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के नए छात्रों के स्वागत के लिए ‘नूर-ए-आगाज़: चमकदार शुरुआत’ थीम पर फ्रेशर्स डे 2024 का आयोजन किया । यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से कॉलेज सभागार में हुआ ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह जेराठी (संयुक्त सचिव, श्री भवानी निकेतन समिति) थे। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण IQAC न्यूज़लेटर के दूसरे खंड के पहले अंक का अनावरण था, साथ ही ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित इन-हाउस प्रकाशन “एनविज़िंग विकसित भारत @2047” का शुभारंभ किया गया था।

फ्रेशर्स डे समारोह में सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर और जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेटिक्स दोनों के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here