जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 2025 की स्टेकहोल्डर्स’ मीट का आयोजन

0
35
Stakeholders' Meet of Rajasthan Domestic Travel Mart 2025 organized in Jaipur
Stakeholders' Meet of Rajasthan Domestic Travel Mart 2025 organized in Jaipur

जयपुर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की पाँचवे संस्करण की स्टेकहोल्डर्स’ मीट का भव्य आयोजन आईटीसी राजपूताना, जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव तथा राजस्थान पर्यटन विभाग, आयुक्त रूक्मणि रियार रहे। कार्यक्रम में अपूर्व कुमार, पूर्व अध्यक्ष, एफएचटीआर, कुलदीप सिंह चंदेला, अध्यक्ष, एफएचटीआर, सुरेन्द्र एस. शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एफएचटीआर, सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, महासचिव, एफएचटीआर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अनेक विशेषज्ञों, इंडस्ट्री लीडर्स और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2025 की दिशा, स्वरूप और पर्यटन उद्योग के लिए इसके महत्व पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा: भारत में पर्यटन की अद्भुत अनुभूति राजस्थान में हमेशा से रही है और आगे भी बनी रहेगी। 2023-24 के आँकड़ों के अनुसार, राजस्थान घरेलू और विदेशी पर्यटकों की पसंद में पाँचवें स्थान पर है, जहाँ दोनों श्रेणियों में राज्य का हिस्सा 7-8% है। राज्य सरकार ने आतिथ्य क्षेत्र के लिए विशेष योजनाएँ भी लागू की हैं। अब समय है कि हम ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा दें और नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करें ताकि वे पर्यटन से जुड़कर राजस्थान को और आगे ले जा सकें।

इस अवसर पर एफएचटीआर के महासचिव सीए वीरेंद्र एस शेखावत ने कहा कि “एफएचटीआर, राजस्थान पर्यटन उद्योग की सर्वोच्च संस्था है, जिसे होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स का सहयोग प्राप्त है। यह संस्था हमेशा से पर्यटन को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है—एक ओर सरकार के साथ नीतिगत पैरवी करती है और दूसरी ओर आतिथ्य उद्योग के सामने राजस्थान के विविध पर्यटन उत्पादों को प्रस्तुत करती है।“

कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा: पर्यटन जगत एक परिवार की तरह है और सभी का सहयोग इसे मजबूती देता है। हमें इस क्षेत्र में अनुसंधान संस्थान स्थापित कर छात्रों को जागरूक करना होगा। मैं सरकार द्वारा एफएचटीआर को अंतर्राष्ट्रीय मंच देने के लिए आभार प्रकट करता हूँ। आरडीटीएम से पहले रोड शो और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोशन से पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ मिली हैं।

कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए राजस्थान पर्यटन विभाग, आयुक्त श्रीमती रूक्मणि रियार ने कहा : 2019 से 2025 के बीच पर्यटन क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है—देश की जीडीपी में पर्यटन का योगदान 20% बढ़ा है और इस अवधि में खर्च में 9% की वृद्धि दर्ज हुई है। एफएचटीआर ने भारत में 25 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5-6 प्रमुख कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की है। अब समय है कि हम राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट को वैश्विक मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here