स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर शुरू किया राष्ट्रव्यापी अभियान

0
153
Star Health Insurance launches nationwide campaign on World Osteoporosis Day
Star Health Insurance launches nationwide campaign on World Osteoporosis Day

चेन्नई। विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (20 अक्टूबर) के अवसर पर देश की अग्रणी स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की। इस वर्ष के अभियान के तहत महिलाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। देश में ऑस्टियोपोरोसिस के निदान किए गए मामलों में 69 प्रतिशत रोगी महिलाएं हैं, जो एक चौंका देने वाला आंकड़ा है। ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में इस राष्ट्रव्यापी अभियान में इस बीमारी के बारे में जनता को शिक्षित करने और प्रारंभिक निदान और निवारक उपायों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा।

इस पहल के तहत स्टार हेल्थ ने जयपुर सहित चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर सहित भारत भर के 46 से अधिक शहरों में बोन स्कैन की निशुल्क सुविधा प्रदान की। इन स्कैन के साथ-साथ शैक्षिक कल्याण शिविर भी होंगे, जहाँ उपस्थित लोगों को पोषण संबंधी सलाह, स्वास्थ्य पेशेवरों से परामर्श और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने और इससे निपटने के तरीके के बारे में संसाधन प्राप्त होंगे।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ श्री आनंद रॉय ने निवारक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, ‘‘ऑस्टियोपोरोसिस अस्थियों की सबसे आम बीमारी है, जो 50 वर्ष से अधिक उम्र की 3 में से 1 महिला और 5 में से 1 पुरुष को प्रभावित करती है। इस पहल के साथ हमारा लक्ष्य शुरुआती पहचान के लिए उपकरण प्रदान करना और लोगों को अपनी हड्डियों के स्वास्थ्य के प्रबंधन में सक्रिय कदम उठाने के लिए सशक्त बनाना है।

देश भर में निशुल्क बोन स्कैन की पेशकश और जागरूकता शिविर चलाकर, हमारा लक्ष्य ऑस्टियोपोरोसिस के दीर्घकालिक प्रभाव को कम करना और जोखिम वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। यह पहल निवारक स्वास्थ्य सेवा और एक स्वस्थ भारत बनाने पर स्टार हेल्थ के बड़े कल्याण फोकस का हिस्सा है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here