प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मयंक त्यागी ने थामा भाजपा का दामन

0
118
State Chief Spokesperson and State General Secretary of Business Cell Mayank Tyagi joined BJP
State Chief Spokesperson and State General Secretary of Business Cell Mayank Tyagi joined BJP

जयपुर। आप पार्टी की राजस्थान राजनीति में गुरूवार को एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री मयंक त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम जयपुर में एक गरिमामयी समारोह के दौरान आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हवा महल विधायक बाल मुकुंद आचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि नायर, अजय पाल सिंह, एवं पार्टी के प्रभावशाली नेता पिकेन्श पोर्वाल की उपस्थिति रही।

मयंक त्यागी ने आम आदमी पार्टी में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को प्रदेश स्तर पर मज़बूती दी थी। एक कुशल रणनीतिकार, प्रभावशाली वक्ता और संगठनकर्ता के रूप में उन्होंने राजस्थान में पार्टी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी । अब उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव और ऊर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ली है।

पार्टी में शामिल होते हुए मयंक त्यागी जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो राष्ट्रवाद, सुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य कर रही है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , एवं प्रदेश नेतृत्व भजनलाल शर्मा अवम प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए है। उनका लक्ष्य है कि वह संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करे और राजथन सहित पूरे देश के सामाजिक और युवा वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करे।

भाजपा नेताओं ने मयंक त्यागी का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनके अनुभव और संगठन क्षमता से पार्टी को प्रदेश में नई ऊर्जा प्राप्त होगी। यह न केवल आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि भाजपा के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि जागरूक और सक्रिय नेता अब राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए राजस्थान मैं भाजपा को ही उचित मंच मान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here