जयपुर। काम के अधिकार की रक्षा के लिए मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आज जयपुर स्थित तोतुका भवन, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित होगी और गुरूवार को प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यों की बैठक लेंगे जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक 08 जनवरी, 2026 को प्रात: 11 बजे जयपुर स्थित तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित होगी। बैठक में एआईसीसी प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली सहित राजस्थान से एआईसीसी पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, कांग्रेस सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधानसभा समन्वयक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।



















