स्टेट क्राइम ब्रांच की कार्रवाई :जयपुर में पकड़ी नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री

0
392
State Crime Branch action: Fake beedi making factory caught in Jaipur
State Crime Branch action: Fake beedi making factory caught in Jaipur

जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को जयपुर और भीलवाड़ा जिले में दो बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ भारी मात्रा में नकली बीड़ी के बंडल के पैकेट, रैपर, कच्चा माल इत्यादि पकड़ा है, वही भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपए कीमत का 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि इन दोनों कार्रवाइयों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

एडीजी क्राइम एंड एजीटीएफ एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को श्याम नगर थाना इलाके में नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक के लिए एक टीम गठित कर सूचना को डवलप किया गया। सूचना की पुष्टि होने पर एसएचओ श्याम नगर टीम की मदद से फैक्ट्री में दबिश दी गई। जहां से भारी मात्रा में प्रचलित दास मार्का, डीलक्स, वीर व 502 मार्का बीड़ी तैयार करने का कच्चा माल, तैयार माल और रैपर जप्त कर सोडाला निवासी आरोपी महेश मेहरा पुत्र कल्लू राम को पकड़ा गया। जिसे थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, राकेश जाखड़, शंकर दयाल व कांस्टेबल नरेश कुमार की तकनीकी भूमिका रही, वहीं टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। श्याम नगर थाने से एएसआई मोहम्मद रफीक, कांस्टेबल कैलाश सिंह व दौलत सिंह शामिल थे।

15 लाख रुपए कीमत का 75 किलो डोडा चूरा जप्त

एडीजी एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की दूसरी बड़ी कार्रवाई भीलवाड़ा जिले में की गई। टीम की सूचना पर जिले की मांडल थाना पुलिस की टीम ने एक बिना नंबरी आल्टो कार से 15 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम को प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा विकसित की गई। पुष्टि के बाद थाना मांडल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर थाना माण्डल पुलिस की टीम ने राय सिंह पुरा हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबरी आल्टो कार को रोक उसमें रखे पांच कट्टों से 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर आरोपी चालक विनोद जाट पुत्र मोहनलाल निवासी सादी थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा की तकनीकी भूमिका रही, वही टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here