जयपुर। जयपुर में लोहा मंडी लिंक रोड पर हुए भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और अभी तक मौत के आंकड़े का निरंतर बढ़ना जारी है। इन मौतों का कारण बजरी माफिया है। पूरे राजस्थान में बजरी माफिया सरकार और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है जिससे खुलेआम मौत का डंपर सड़कों पर दौड़ रहा है।
बजरी माफिया पुलिस और सरकार तक भर भर के पैसा पहुंचा रहे है और खुले आम लोगों को सड़कों पर मार रहे है। लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री कह रहे है कि “ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो विभाग क्या करेगा?”
इस सरकार में तमाम मंत्री हर मुद्दे और हादसे पर हाथ खड़े कर देते है और बेतुके बयान देते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के लिए पनौती लेकर आए हैं और जब जब जनता जवाब मांगती है तब भजनलाल जी दिल्ली की पर्ची के इंतजार में बैठे रहते है। राज्य में आए दिन हादसों में मौतें हो रही हैं। लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त है।




















