राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम रविवार को जयपुर में

0
351
State level huge Valmiki Mahasangam in Jaipur on Sunday ​
State level huge Valmiki Mahasangam in Jaipur on Sunday ​

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को महर्षि मात्रंग नवल स्वामी के 241 वें जन्मोत्सव पर बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक विकास नरवार ने बताया कि, गुरु देव राष्ट्री संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकी धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज कार्यक्रम में मुख्य आशीर्वाददाता रहेंगे। मंच का संचालन वॉलीबुड अभिनेता और महाभारत के अर्जुन करेंगे ।

राजस्थान के कोटा , बूंदी सहित पूर्वी राजस्थान से आने वाले वाहन शिवदासपुरा टोल से रोड़ शो के रुप में बिडला सभागार पहुंचेंगे । आपको बता दें कि,, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के बाद राजस्थान में उमेश नाथ महाराज का पहली बार आगमन हो रहा है। इस दौरान महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने उमेश नाथ महाराज को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here