पुलिस का राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन शुक्रवार से

0
127
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2025 का आयोजन शुक्रवार 21 नवम्बर को राजस्थान पुलिस अकादमी में किया जा रहा है। सम्मेलन ऑफ़लाइन-ऑनलाइन में आयोजित होगा। जिसमें जयपुर मुख्यालय पर पदस्थ आईपीएस,आरपीएस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से तथा अन्य रेंजों,जिलों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी संजीब नर्जारी के अनुसार चार सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा। वहीं सम्मेलन में राज्य की पुलिसिंग को उत्कृष्ट बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और भविष्य की चुनौतियों का समाधान खोजने पर चर्चा की जाएगी।

पहला सत्र नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रित

इस सत्र में नए क्रिमिनल लॉ, विशेषकर सम्पत्ति संबंधी अपराधों एवं जालसाजी से सम्बंधित विशेष प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

दूसरा सत्र एआई, चैट जीपीटी, डीपफेक और आईओटी पर फोकस

इस सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जीपीटी, डीपफेक एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स की स्ट्रैंथ, वीकनेस, अपॉर्चुनिटी, थ्रेट (एसडब्ल्यूओटी) की जानकारी साझा की जाएगी।
साइबर अपराध आज देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय बन गया है, जिसमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। प्रतिभागियों को साइबर अपराध को समझने तथा उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

तीसरा सत्र महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा का

इस सत्र में इन वर्गों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने, प्रभावी जांच एवं समय पर न्याय सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी। महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को राजस्थान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया है।

चौथा सत्र होगा सड़क सुरक्षा और मृत्यु दर में कमी रणनीति का

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अकाल मृत्यु को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और मृत्यु दर कम करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हाल ही दिनों में हुई बड़ी दुर्घटनाओं को गंभीर चुनौती बताते हुए प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here