जयपुर। शहर की उभरती गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 31 जनवरी को जयपुर में सुरतरंग – सुनहरी आवाजों की तलाश राज्य स्तरीय सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता संगम कला ग्रुप (पिंक सिटी जिका एवं जीमा) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है और इसे महान बाल गायक मास्टर मदन की स्मृति को समर्पित किया गया है।
संगम कला ग्रुप राजस्थान के अध्यक्ष जय सूद ने बताया कि प्रतियोगिता में फिल्मी एवं गैर-फिल्मी सुगम संगीत की श्रेणियों में प्रतिभागियों को अपनी गायन प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुरतरंग मंच पूर्व में देश को सोनू निगम, श्रेया घोषाल, आनंद राज आनंद, तोशी, शारीब और सुनिधि चौहान जैसे अनेक चर्चित और सफल कलाकार
दे चुका है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा सिद्ध होती है।
प्रतियोगिता को सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अवसर देने के उद्देश्य से चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें सब-जूनियर वर्ग (5 से 12 वर्ष),जूनियर वर्ग (12 से 18 वर्ष),सीनियर वर्ग (18 से 30 वर्ष) तथा ओपन कैटेगरी (30 वर्ष से अधिक आयु) शामिल हैं।
प्रतियोगिता के ऑडिशन पिंक सिटी जिका कैंपस,अरहम बिल्डिंग, डी-4, रूप विहार, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पीछे, श्याम नगर, जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर के संगीत प्रेमियों एवं उभरते गायकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।




















