भाजपा की वृहद कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

0
321

जयपुर। भाजपा की आगामी 13 जुलाई को होने वाली वृहद कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी , प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने सीतापुरा स्थित कार्यक्रम स्थल जेईसीसी सभागार का जायज़ा लिया और कार्यक्रम के लिए बनाई गई व्यवस्था टोलियो की विभाग वार बैठक ली। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया जिसमें पार्किंग स्थल, कार्यक्रम हॉल, भोजन स्थल पर जाकर सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

व्यवस्था बैठक के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि कार्यसमिति में पूरे प्रदेश भर से भाजपा के कार्यकर्ता आएंगे। आयोजन के दौरान किसी भी कार्यकर्ता को परेशानी का सामना ना करने पड़े इसके लिए व्यवस्था का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा। कार्यसमिति पूरी तरह से भव्य और दिव्य हो इसके लिए पूर्व में भी बैठक कर कार्य विभाजन सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दायित्व सौंपे गए है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि राजस्थान में होने वाली कार्यसमिति को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की टोली तैयारियों में जुटी हुई है। बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे उन सभी कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं, जिन्होंने प्रदेश के कोने कोने में हमारी पार्टी को मज़बूत करने के लिए दिन-रात एक कर रखे है ।

मैने प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखा है इसलिए हमारे कार्यकर्ता एक योद्धा की तरह काम करते हैं। आज निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था टोलियो के संयोजकों को दिशा निर्देश दिये है कि व्यवस्थित सूची बनाकर कार्यक्रम से पूर्व व्यवस्था के निमित बैठक करे और कार्य योजना बना कर कार्यों का विभाजन करे ।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम, अजीत मांडन, भूपेन्द्र सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश परीक , भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष राजेश गुर्जर , प्रदेश आई टी संयोजक अविनाश जोशी , सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक,युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपा लाल गेदर और एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीना आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here