जयपुर। पुलिस आयुक्तलाय की विशेष टीम ने 15 साल से फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के खिलाफ जयपुर शहर में कुल 11 प्रकरण दर्ज है और दोनो के खिलाफ करीब 15 साल से स्थाई वारंट जारी है।
उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस आयुक्तालय की ओर से वांछित एवं भंगोडे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर स्थाई वारंटी महेश अग्रवाल पुत्र मातादीन अग्रवाल और उसकी पत्नी सुनिला अग्रवाल प्रताप नगर ,मुरलीपुरा हाल किराएदार रानीबाग ,नई दिल्ली निवासी को गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि दोनो वांछित मुल्जिम गिरोह के रुप में स्टील व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी से स्टील व अन्य माल खरीद कर फरार हो गए थे। दोनो इनामी बदमाश अलग-अलग जगहों पर अपनी असली पहचान छीपा कर फरारी काट रहे थे।
टॉप -10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है महेश अग्रवाल
पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश महेश अग्रवाल विश्वकर्मा थाने से टॉप -10 अपराधियों में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं सर्किल के टॉप -10 अपराधियों की सूची में शामिल है। काफी लंबे समय से पुलिस दोनो की तलाश में जुटी हुई थी।




















