आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव, तीन घायल

0
163

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में आपसी विवाद के चलते सोमवार देर रात दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पथराव के कारण कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर इलाके में दो पक्षों के बीच रात करीब 10.30 बजे पथराव की सूचना मिली।

इस पर थाना पुलिस और आसपास के इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को डिटेन किया गया। दो समुदाय के युवकों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। सोमवार रात को गाड़ी निकालने के दौरान दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव के कारण कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूटे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here