जयपुर। चौमूं में पिछले दिनों 25 दिसंबर की रात्रि हुए तनाव और बवाल के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी और अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी। जांच कमेटी में जिलाध्यक्ष व फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, धर्मेंद्र राठौड़, एमडी चौपदार और राजेंद्र आर्य को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि चौमूं के बस स्टैंड मस्जिद के पास लोहे की रेलिंग लगाए की बात को लेकर विवाद हुआ था और विवाद के बाद क्षेत्र में हालात बिगड़ गए और पथराव की घटना हुई थी, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। वहीं 34 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
इस बीच शुक्रवार, 2 जनवरी को चौमूं नगर परिषद प्रशासन ने शहर के इमाम चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान तीन अवैध कॉम्पलेक्स को सीज किया गया था और सड़क पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया था। कांग्रेस की जांच कमेटी स्थानीय लोगों, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तथ्यों का संकलन करेगी।




















