निगम दस्ते पर पथराव, युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

0
198

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित कूकरखेड़ा में अवैध अतिक्रमण को हटाए गए निगम के दस्ते पर अतिक्रमी ने पथराव कर जेसीबी का शीशा तोड़ दिया और आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के सम्बंध में जेईएन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार ग्रेटर निगम में तैनात जेईएन नवीन कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह सतर्कता दस्ते के साथ कूकरखेडा वार्ड नम्बर 18 में अवैध दीवार और टीन शेड को हटाने गया था।वहां पर सतीश सैनी ने दस्ते पर पथराव किया। इससे जेसीबी का शीशा टूट गया। आरोपी ने कार्रवाई करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। कार्रवाई नहीं रोकी तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई और शांति भंग में अरेस्ट कर लिया। घटना एक फरवरी की दोपहर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here