जयपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर पूरे राजस्थान में सशक्त नाकाबंदी अभियान चलाया गया। इस नाकाबंदी का असर पूरे राज्य में स्पष्ट रूप से नजर आया।
राजधानी जयपुर से लेकर बॉर्डर इलाकों और ग्रामीण अंचलों तक, पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। थाना क्षेत्रों में हथियारबंद जवान तैनात रहे, जो हर आने-जाने वाले वाहन की सख्ती से जांच कर रहे थे। राजधानी के सभी प्रमुख टोल नाकों पर भी सघन नाकाबंदी की गई, जहां वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
इस दौरान पुलिस अधिकारी भी फील्ड में सक्रिय नजर आए। नाकाबंदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कई अधिकारी खुद निरीक्षण के लिए राउंड पर निकले। पुलिस मुख्यालय के दो अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी भी स्वयं नाकाबंदी स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते दिखाई दिए।
बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी पूरे जोश और तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे। गीले मौसम की परवाह किए बिना, वे नाकों पर डटे रहे और हर गुजरने वाले वाहन की बारीकी से पड़ताल करते नजर आए।
इस मुहिम को आमजन का भी भरपूर समर्थन मिला। शहरवासियों ने पुलिस की इस सख्त और सतर्क कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से आम लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होती है।
राज्य पुलिस की इस व्यापक कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ कि राजस्थान पुलिस अपराध पर नकेल कसने और आमजन में विश्वास कायम करने के लिए हर स्तर पर तत्पर है।