स्कूल में बम की धमकी के बाद छात्र-छात्राओं को निकाला बाहर, स्कूल में तीन घंटे चली मॉकड्रिल

0
176

जयपुर। सेज थाना इलाके में स्थित महापुरा, एसईजेड रोड पर बुधवार को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में मॉकड्रिल की गई। तीन घंटे चली इस मॉड्रिल में बम डिफ्यूज कर रिसपोंस टाइम नोट किया गया।

थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत ने बताया कि थाना इलाके में स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बम की सूचना को लेकर मॉकड्रिल की गई । पुलिस कंट्रोल रूम को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में बम होने की धमकी मिली। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सेज थाना पुलिस महज करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई।

संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी पोजिशन संभाली। जहा पर मौजूद करीब 450 छात्र-छात्राओं और 150 टीचर को तुरंत बाहर निकाला गया। स्कूल परिसर के खाली होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया। हॉस्टल, एडमिशन ब्लॉक आदि की तलाशी के दौरान स्कूल परिसर में बम डिवाइस मिले ।बीडीएस टीम ने तुरंत बम को डिफ्यूज कर राहत की सांस ली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here