आर्टिस्ट की कला को निहारने पहुंचे कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स

0
308
Students from many colleges arrived to see the artist's art
Students from many colleges arrived to see the artist's art

जयपुर। शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में आकेड़ा डूंगर स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में चल रही दस दिवसीय तीसरी नेशनल सिम्पोजियम ऑन मेटल स्कल्पचर में जाने-माने आर्टिस्ट की कला को जाने व समझने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार को एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन, जयपुर के करीब 50 स्टूडेंट्स ने सिम्पोजियम की विजिट की। विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार पंडित के दिशा-निर्देशन में बडोदरा, गुजरात के आर्टिस्ट गणेश गोहिन व तिरूअनंतपुरम्, केरल के आर्टिस्ट डी राजशेखरन नैय्यर ने अपने अनुभव साझा किये।

फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजली पंडित ने बताया कि पद्मश्री राजेंद्र टिकू सिम्पोजियम के क्यूरेटर हैं। लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार सीमा कोहली, विभा गहलोत्रा, दीपाली दरोज, गणेश गोहिन, मनीषा पारीख, डी राजशेखरन नैयर ने बेहतरीन डेमो तैयार किए हैं। इस डेमो को वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी के आर्टिस्ट की ओर से मेटल (धातु) से बनाकर संग्राहलय में रखा जाएगा। इस सिम्पोजियम का उदेश्य आर्ट एंड कल्चर से जुड़े स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना है।

सिम्पोजियम के संयोजक सन्नी पंडित ने बताया कि प्रसिद्ध आर्टिस्ट की कला को निहारने के लिए स्टूंडेट्स आ रहे हैं। अब तक आईसीजी कॉलेज, जयपुर व एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन, जयपुर के करीब 60 स्टूडेंटस ने विजिट कर कला की बारीकियों को सीख रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध् मूर्तिकार राजकुमार पंडित ने बताया कि फाइन आर्ट के स्टूडेंटस के लिए भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

पदमश्री राजेंद्र टिकू ने बताया कि यह वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी का अनूठा प्रयास है। इस आयोजन का कोई व्यावसायिक मकसद नहीं है। सभी कलाकारों को यहां हर तरह की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है। साथ ही इस सिम्पोजियम में जो कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उन्हें बेचा नहीं जाएगा बल्कि वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी की ओर से इनको आमजन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। उनका कहना है कि यहां देशभर से जुड़े कलाकार इकठ्ठा होकर काम के साथ-साथ आपस में संवाद कर रहे हैं। इससे उनकी कला को नए आयाम मिलेंगे। इस कार्यक्रम का एक मकसद आमजन में कला के प्रति जागरूकता लाना भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here