वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

0
210
Students gave various cultural presentations in the annual function
Students gave various cultural presentations in the annual function

जयपुर। कृष्णा ग्लोबल स्कूल केशव विद्यापीठ समिति का वार्षिकोत्सव शनिवार को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश कुमार अरोड़ा उपस्थित रहें, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विख्यात हैं। उनका विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के प्रति समर्पण और मार्गदर्शन प्रेरणादायक रहा है।

वार्षिक उत्सव में स्कूल के छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर बल्कि एकता और संस्कृति के संदेश को भी प्रसारित किया।

डॉ. रमेश कुमार अरोड़ा का विशेष स्वागत किया गया जिन्होंने शिक्षा जगत में कई वर्षों तक अपनी सेवा दी है और छात्रों के सर्वांगीण विकास में योगदान दिया है। उनके प्रेरणादायक शब्दों से छात्र-छात्राएं उपस्थित सभी दर्शकों को प्रोत्साहन मिला।विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि माथुर ने बताया कि इस तरह के कार्यकर्मो का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम में केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , सचिव मेघ सिंह चौहान, एवं समस्त संस्थाओं के प्रबंध समिति के अधिकारी, प्राचार्य व प्रधानाचार्य और आचार्य उपस्थित रहेI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here