जयपुर। जामडोली में स्थित केशव विद्यापीठ में गुरुवार को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और उसे बचाने के लिए वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर राहुल द्विवेदी ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ए
वं समाजसेवियों ने उत्साह पूर्वक पौधे लगाए और इनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर सर्वेश्वर शर्मा, प्रवीण शर्मा, विजेंद्र सिंह, केशव विद्यापीठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संयुक्त सचिव अशोक गुप्ता, वाइटल केयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।