68वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

0
248
Students participated in the 68th block level sports competition
Students participated in the 68th block level sports competition

जयपुर। 68वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक विद्यालयी 11 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।किशनगढ़ रेनवाल के पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोलियों का बास में 27 अगस्त से 29 अगस्त प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसका आज समापन समारोह था। कबड्डी ,खो-खो, एथलेटिक्स में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, रिले दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं में रेनवाल ब्लॉक की अनेक स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें ग्राम रामजीपुरा खुर्द की जय हिंद किड्स पैराडाइज स्कूल कबड्डी और खो-खो में पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रही है।

वहीं 50 मीटर छात्र-छात्रा दौड़ में गौरव सिंह और सुशीला कुमावत प्रथम स्थान पर रहे हैं।प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देख कर सम्मानित किया गया। जय हिंद किड्स पैराडाइज स्कूल के निदेशक रामप्रसाद कुमावत ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी बहुत जरूरी होती है। जय हिंद किड्स पैराडाइज स्कूल के खेल प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमें आगामी 22 सितंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए काजीपुरा सांभर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here