जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की ओर से “प्रॉब्लम अनलॉकिंग 2025: न्यू स्टार्टअप ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन जर्नी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने आसपास की दैनिक जीवन की समस्याओं को पहचानने, उनका विश्लेषण करने और शोध-आधारित नवाचारो के समाधानों को प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे भविष्य में स्टार्टअप के रूप में विकसित हो सकें।
आयोजन में प्रतिभागियों ने विभिन्न वास्तविक जीवन की समस्याओं को पहचानकर उनके समाधान प्रस्तुत किए। इन समस्याओं में मुख्य रूप से पुनः उपयोग योग्य कचरे से प्रदूषण कम करने वाली कपड़े बनाने की मशीन, स्कूल विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल बढ़ाने हेतु डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, मोबाइल फोन व्यसन एवं पैरेंटिंग से जुड़े व्यवहारिक समाधान, गैस सिलेंडर के अंतिम समय में खाली होने से पहले अलार्म आदि कांसेप्ट मुख्य थे।
कार्यक्रम में इंटरैक्टिव सेशन में जूरी सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं, सरकारी नवाचार कार्यक्रमों और स्टार्टअप इनक्यूबेशन अवसरों के माध्यम से अपने मॉडल को आगे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार और वाइस चेयरपर्सन रूपल पोद्दार ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने विजेताओं की रचनात्मकता, समस्या की गहरी समझ और समाधान प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता की सराहना की।



















