एसआईएच 2025 के आंतरिक दौर में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

0
26

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के आंतरिक दौर में बेहतर कर अपना टैलेंट दिखाया। इस आयोजन ने छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिससे वे राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए स्वयं को तैयार कर सके। शिक्षा मंत्रालय की इस पहल को रोज़मर्रा की जिंदगी की जटिल चुनौतियों के समाधान खोजने में सक्रिय रूप से शामिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

सभी प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रस्तुत समाधानों का मूल्यांकन करने के बाद, निर्णायक मंडल ने एसआईएच के अगले चरण के लिए 40 टीमों को नामित किया। मूल्यांकन प्रक्रिया में 18 सदस्यों वाली छह संकाय पैनल शामिल था। टीमों ने सॉफ़्टवेयर डैशबोर्ड से लेकर मोबाइल ऐप तक के प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए और अपने समाधानों की व्यवहार्यता, विस्तार क्षमता और वास्तविक जीवन पर प्रभाव पर चर्चा की।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में देशभर के विभिन्न नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों से संवाद करते हुए जेकेएलयू के कुलपति प्रो. विजयशेखर चेल्लाबोइना ने छात्रों के समर्पण और वास्तविक चुनौतियों को हल करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता और उत्साह प्रशंसनीय है। यह देखना प्रेरणादायी है कि हमारे छात्र महत्वपूर्ण समस्याओं के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here